आप अपने पार्टनर के बारे में मिली किसी सूचना को नजरंदाज करते आ रहे हैं, लेकिन यह जान लें कि ऐसा करने से उसकी अहमियत या प्रभाव खत्म नही हो जाएगा। अपने सबंध के बारे में विश्लेष्ण करते हुए आपको उसे भी ध्यान में रखना चाहिए।
Image Source : India tv कोई ऐसा आपके नजदीक है जिसका आकर्षण जबरदस्त है, लेकिन फिर भी आप अभी उनके दिल में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। निराश न हो उनके दिल में जगह पाने की कोशिशों से ही आप उनके दिल में अपनी जगह बना चुके हैं।
Image Source : INDIA TV आप अपने सबंध में एक बहुत ही नाजुक मोड पर खड़े हैं और आज आपकी सोच-विचार में असामान्य स्पष्टता रहेगी। आप भावनाओं में बहे बिना बिलकुल साफ सोच पाएंगे कि आप फिलहाल कहां हैं और यहां से आपको कहां जाना है।
Image Source : INDIA TV आज आपके संबंधों में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है। अगर आप पहले से किसी सबंध में हैं तो ध्यान से यह सोच लें कि आपको इसे आगे बढ़ाना है या इससे बाहर निकलना है ताकि बाद में किसी बुरी स्थिति में न फंसें।
Image Source : INDIA TV पिछले कुछ दिनों से आपका पार्टनर उलझाने वाले और वहम में डालने वाले संकेत दे रहा है लेकिन आज आप उनके इस व्यवहार का कारण समझ पाएंगे। इससे आपको भविष्य में अपने इस सबंध का रास्ता तय करने सबंधित फैसला लेने में मदद मिलेगी।
Image Source : INDIA TV आपका अधिकतर समय अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरी करने में ही निकल जाएगा। अपनी भावनाएं अपने पार्टनर को बताना न भूलें और आप पाएंगे कि वह आपकी सोच से भी कहीं अधिक समझदार हैं।
Image Source : INDIA TV ज आप अपने अतीत के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते है, ये व्यक्ति आपके प्रेम प्रसांगिक रिश्तो से हटकर होगा। वह व्यक्ति आपको महत्वपूर्ण दिशा निर्देश या ऐसा मार्गदर्शन कर सकता है, जिससे की काफी लम्बे समय से जो भ्रम और परेशानियां आपके जीवन में थी, उन्हें दूर किया जा सकता है।
Image Source : INDIA TV काम की व्यस्तता के साथ-साथ आप कई मामलों में उलझे हुए प्रतीत होते हैं। परिणामस्वरूप आपको अपने काम में कटौती करनी पड़ेगी जो भविष्य में आपके लिए घातक साबित हो सकता है। अपने साथी के साथ ईमानदार और खुले रहने की कोशिश करें और जो आपके पास है उसका आनंद लें।
Image Source : INDIA TV गणेशजी कहते हैं कि हो सकता है कि आपके पार्टनर का दिमाग कुछ बदलावों के बारे में सोच रहा हो। उनकी रूचि अब जीवन को साहसिक तरीके से जीने में हो गई लगती है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें कई तरह के प्रयोग करने पड़ेंगे।
Image Source : INDIA TV इस बात की बहुत आशंका है कि कोई तीसरा आदमी किसी गलत इरादे से आपके सबंध में दखलअंदाजी करने की कोशिश करेगा। यह कोई ऐसा आदमी है जिसपर आप विश्वास भी करते हैं और आप इसपर निर्भर भी हैं। इसीलिए वह अगर आपके पार्टनर के बारे में कोई भी सूचना दे तो पहले उसकी छानबीन कर लें।
Image Source : INDIA TV आपके अपने प्रिय के साथ आज घूमने का प्लान चौपट हो सकता है। इस प्लान को रद्द करने के पीछे का कारण जाने के लिए अपने पार्टनर को बहुत अधिक परेशान न करें। आराम से घर पर बैठ कर अपना मनपसंद टीवी शो देखने से या कोई अच्छी सी किताब पढ़ने से भी आपका दिन उतने ही मजे में कट सकता है।
Image Source : INDIA TV आप उन्मुक्त प्रवृति के आदमी हैं और समर्पण आपके स्वभाव में नहीं है। आपके लिए यही बेहतर रहेगा कि आप इन सब में न पड़ें या फिर अपने पार्टनर की पजेसिवनेस के साथ आराम से रहना सीख लें।
Image Source : INDIA TV Next : आज का राशिफल 29 दिसंबर 2022