Love Horoscope 14 November 2022: लव लाइफ के लिए इन राशियों के लिए लकी है कल का दिन

Love Horoscope 14 November 2022: लव लाइफ के लिए इन राशियों के लिए लकी है कल का दिन

Image Source : india tv

आपके पार्टनर के साथ छोटी मोटी कहासुनी हो सकती है । हालाँकि ऐसा होना मुश्किल है लेकिन विवाद में पड़ने या चिढ़ने वाले जवाब देने से बचें । आज छोटे मुद्दे भी बेवजह बड़े बन सकते हैं ।

Image Source : india tv

ग्रहों की स्थिति के कारण आपके रिश्तों में कल कुछ समस्याएं आई थी , लेकिन आज ये समस्याऐं सुलझती हुई दिखाई देंगी । आप शांत रहेंगे और समस्या को सुलझाने में सक्षम होंगे , हालाँकि कल ये रिश्ता तनाव की परम अवस्था में था ।

Image Source : india tv

आप हाल फिलहाल अपने जीवन में हर तरह के संबंधों को लेकर लापरवाह रहे हैं लेकिन आपको समय रहते इनमें आ गई दूरी को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए ।

Image Source : india tv

आज का दिन अपने साथी को प्रेम से संबंधित उपहार या अपनी भाव भंगिमा के द्वारा आश्चर्य चकित करने का है लेकिन साथ ही साथ कुछ अन्य चीज़ें भी कुछ समय से अपना ध्यान आपकी और आकर्षित कर रही हैं।

Image Source : india tv

इस बात की बहुत आशंका है कि कोई तीसरा आदमी किसी गलत इरादे से आपके सम्बन्ध में दखलंदाजी करने की कोशिश करेगा । यह कोई ऐसा आदमी है जिसपर आप विश्वास भी करते हैं और आप इसपर निर्भर भी हैं ।

Image Source : india tv

आपका पिछला अफेयर आपको अभी भी परेशान कर रहा है और ऐसा कई बार हो चुका है। अपने आपको पिछले कडवे अनुभवों से परेशान न होने दें ।

Image Source : india tv

आपकी लव लाइफ कुछ ठहरी हुई सी है । आपको ऐसे लोगों के साथ समय बिताना चाहिए जो सिंगल और काफी अलर्ट हैं ।

Image Source : india tv

आज आपके दोस्त , सहकर्मी और जितने भी लोगों को आप जानते हैं वे सब आपको इस बात के लिए अपनी अपनी राय देंगे कि आपकी लव लाइफ में कुछ रंग कैसे भरा जाए ।

Image Source : india tv

आज का दिन बहुत ख़ास है क्योंकि आज आप अपने पार्टनर से खुलकर बात कर पायेंगे । आप इस मौके का इन्तजार लम्बे समय से कर रहे थे ।

Image Source : india tv

आज आपको चारों तरफ से रोमांटिक सम्बन्ध के अवसर मिलेंगे । लेकिन आपको अपना पार्टनर चुनने से पहले अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सोच लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई समस्या न आये ।

Image Source : india tv

आपको अपने काफी व्यस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के बावजूद अपने साथी को खुश कर देने के मौके ढूँढ़ने की सलाह दी जाती है । आपके सम्बन्ध से आपको इतना प्यार मिला है जिसका दूसरे लोग सिर्फ सपना ही देख पाते हैं, शायद आप इसीलिए इसकी कीमत नही समझ पा रहें।

Image Source : india tv

आज आप थोड़े चिड़चिड़ी मुद्रा में रहेंगे और हो सकता है, आप अपनी भड़ास अपने साथी पर निकालें। आपको इस चीज़ का एहसास होगा कि आप का व्यवहार अनुचित था पर आपके लिए ये चुनौतीपूर्ण होगा कि आप उस दोष को न मानें जिसमें आपके साथी का कोई कसूर नहीं है।

Image Source : india tv

Next : Aaj Ka Rashifal 14 November 2022: इन 5 राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, जानिए अपना राशिफल