आपको बहुत दिनों से जिसका इंतजार था वो आपके करीब है। आप इस सबंध में गंभीरता से आगे बढ़ेंगे और यह सामान्य से कहीं अधिक आगे जाएगा।
Image Source : FILE IMAGE इससे पहले कि आप दूसरों से प्यार की अपेक्षा करें, आपको खुद को प्यार करना सीखना होगा। आपको आज यही बात स्पष्ट रूप से सीखनी है।
Image Source : FILE IMAGE आप अचानक अपने किसी करीबी को नए नजरिये से देखना शुरू कर सकते हैं। इससे आपको अपने सबंध की दिशा से जुदा सही फैसला करने में काफी मदद मिलेगी।
Image Source : FILE IMAGE आज का दिन जुनून के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है। आपको अपनी दीवानगी से भरा स्वभाव दिखाना होगा और आप अपने प्यार को खिलता हुआ देखेंगे।
Image Source : FILE IMAGE यदि आपके कुछ रहस्य और डर है, तो उनका भली भांति सामना करें। आपका साथी बातों को साझा रखने में विश्वास करता है और वह आपके स्वभाव की सराहना करेगा।
Image Source : FILE IMAGE यह समय उन सभी रिश्ते को मजबूत करने का समय है, जिनको आपने अपने प्रेम प्रसंग के लिए कुछ पीछे छोड़ दिया था।
Image Source : FILE IMAGE आज आप अपने अतीत के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते हैं, यद्यपि ये व्यक्ति आपके प्रेम प्रसांगिक रिश्तों से हटकर होगा।
Image Source : FILE IMAGE अभी पिछले कुछ दिनों में एक दूसरे के लिए आपके प्यार की सभी भावनाएं व्यर्थ की बाधाओं और गलतफहमियों में उलझकर रह गई हैं।
Image Source : FILE IMAGE आपके पार्टनर का व्यवहार हाल फिलहाल काफी उलझन भरा रहा है लेकिन आज शायद आपको इसका जवाब मिल जाएगा।
Image Source : FILE IMAGE आप जैसा रोमांटिक पार्टनर चाहते थे, आपकी उस इच्छा में अब कुछ बदलाव आ गया है, ऐसा आपको लगेगा।
Image Source : FILE IMAGE आपको अपनी खाने की आदतें या निवास बदलना पड़ सकता है। अगर आपका पार्टनर कुछ नया आजमाना चाहता है तो उसपर हंसे नहीं।
Image Source : FILE IMAGE आपके सबंध में धीरे-धीरे बिना कही बातों और अनसुलझे मुद्दों के कारण दरार आ रही है। आप इस डर के कारण उन्हें सामने नही लाना चाहते कि कहीं इससे रिश्ता टूट न जाए।
Image Source : FILE IMAGE Next : आज का राशिफल 13 मार्च 2023