इस जगह पर हुआ था भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह, दूर-दूर से जोड़े आते हैं शादी करने

इस जगह पर हुआ था भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह, दूर-दूर से जोड़े आते हैं शादी करने

Image Source : FILE IMAGE

उत्तराखंड में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां भगवान शिव और माता पार्वती विवाह के बंधन में बंधे थे।

Image Source : Social Media

यहां दूर-दूर से जोड़े शादी करने आते हैं, जिससे उनका प्यार भी शिवजी और मां गौरी जैसा हो।

Image Source : FREEPIK

उत्तराखंड के रूद्र प्रयाग जिले में स्थित पवित्र त्रियुगीनारयण मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यह वही स्थान है, जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था।

Image Source : Social Media

मंदिर के बाहर एक हॉल में हवनकुंड में अग्नि लगातार जलती रहती है।

Image Source : FILE IMAGE

मंदिर के पुजारियों के अनुसार, ये वहीं अग्नि है जिसके फेरे लेकर शिव-पार्वती विवाह संपन्न हुआ था।

Image Source : Social Media

पुजारियों के मुताबिक कई युगों से इस अग्नि को जलाकर रखा जाता रहा है। इसी कारण है कि इस स्थान को अतयंत पवित्र माना जाता है।

Image Source : FILE IMAGE

मंदिर के बाहर जिस जगह विवाह पूर्ण होता है उस स्थल को ब्रह्म शिला का जाता है।

Image Source : FILE IMAGE

कई जोड़े दूर-दूर से इस मंदिर में विवाह बंधन में बंधने के लिए खासतौर पर आते हैं।

Image Source : FREEPIK

बाद में हवन कुंड में प्रज्वल्लित अग्नि के सात फेरे लेने के बाद विवाह संपूर्ण होता है।

Image Source : FREEPIK

Next : Love Horoscope 06 December 2023: प्यार करने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें