छिपकली का सिर पर गिरना शुभ संकेत या अशुभ, जानें यहां

छिपकली का सिर पर गिरना शुभ संकेत या अशुभ, जानें यहां

Image Source : FREEPIK

छिपकली का शरीर के कुछ हिस्सों पर गिरना शुभ और अशुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं कहां गिरना शुभ है और कहां नहीं।

Image Source : FREEPIK

नाक पर अगर छिपकली गिरने का अर्थ ही कि जल्द ही आपकी किस्मत बदलने वाली है।

Image Source : FREEPIK

गर्दन पर छिपकली गिरना इस बात का संकेत देता है कि आपको यश व वैभव की प्राप्ति होने वाली है।

Image Source : FREEPIK

बाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब है कि आपको अपने बिजनेस में नुकसान होने वाला है।

Image Source : FREEPIK

कहते हैं कि सिर पर छिपकली का गिरना बेहद ही शुभ होता है। उस व्यक्ति को तरक्की और धन-पद का लाभ मिलने वाला है।

Image Source : FREEPIK

अगर पीठ के मध्य पर छिपकली गिरती है तो घर पर कलह-क्लेश की स्थिति बन सकती है।

Image Source : FREEPIK

पेट पर छिपकली के गिरने का संकेत होता है कि आपको किसी आभूषण की प्राप्ति हो सकती है।

Image Source : FREEPIK

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां