लौंग सेहत के साथ-साथ ज्योतिष उपाय के लिए भी उपयोग की जाती है
Image Source : freepik लौंग बिगड़े हुए काम को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
Image Source : freepik बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो बुधवार के दिन 11 लौंग ले और लाल वस्त्र में बांधकर पूजा घर में रखें। फिर ओम गं गणपतयै नमः का 108 बार जाप करें, अब प्रतिदिन बच्चे को ये एक लौंग खिलाएं।
Image Source : freepik किसी जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, तो घर के मुख्य दरवाजे पर दो लौंग रखे
Image Source : freepik पैसों की वृद्धि के लिए 5 लौंग को लाल कपड़े में बांधकर कौड़ियों के साथ तिजोरी में रखें
Image Source : freepik सफलता के लिए नींबू में चार लौंग गाड़ दें, इसके बाद ऊँ श्री हनुमत नमः मंत्र का 108 बार जाप करें
Image Source : freepik हर काम रुक जाता है, ऐसे में भगवान की आरती करते समय दीपक में दो लौंग डाल दें
Image Source : freepik आर्थिक संकट दूर करने के लिए सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर बजरंगबली के पास मंगलवार और शनिवार को जलाएं
Image Source : freepik मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमानजी के सामने सरसों का दीपक जलाएं, उसमें दो लौंग डालें
Image Source : freepik Next : Aaj Ka Rashifal 3 October 2022: मां महागौरी बरसाएंगी इन राशियों पर अपनी कृपा, होगा अपार धन लाभ