घर के प्रवेश द्वार को हमेशा साफ-सुथरा और हल्दी का छिड़काव करना चाहिए
Image Source : freepik पूजा का स्थान हमेशा ईशान कोण में होना चाहिए
Image Source : freepik पूजा घर में श्रीयंत्र की विधि-विधान से स्थापना करना चाहिए
Image Source : instagram सप्ताह में एक बार पानी में नमक मिलाकर पोंछा लगाना चाहिए
Image Source : freepik झाडू को हमेशा ऐसे स्थान पर रखे जहां किसी का भी पैर न लगें
Image Source : freepik उत्तर दिशा की ओर कैश बॉक्स रखना चाहिए
Image Source : freepik घर के सामने केले का पेड़ लगाकर इसकी प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए
Image Source : freepik Next : इस राशि वालों को मिलेगी जॉब, वहीं इस राशि वाले उधार देने से बचें