लड्डू गोपाल को घर में रखने से सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। लड्डू गोपाल की सेवा करने से भक्तो की हर मुराद पूरी हो जाती है।
Image Source : FILE IMAGE लड्डू गोपाल का ख्याल एक बच्चे की तरह रखना पड़ता है, जिसमें उन्हें नहलाने से लेकर तैयार करने, भोजन कराने और सुलाना तक शामिल है।
Image Source : FILE IMAGE भक्तगण हर दिन लड्डू गोपाल को नए-नए वस्त्र पहनाते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ख्याल आता है कि अब उनके पुराने कपड़ों का क्या करें तो यहां जानिए।
Image Source : FILE IMAGE अगर लड्डू गोपाल के कपड़े पुराने हो गए हैं या फट गए हैं तो उसे सम्मान पूर्वक किसी साफ-सुथरी जमीन के नीचे गाड़ दें।
Image Source : FILE IMAGE जहां वस्त्र गाड़ रहे हैं उस जमीन की कम से कम एक फीट गहरा होना चाहिए।
Image Source : FILE IMAGE लड्डू गोपाल के कपड़े कहीं भी नहीं फेंकना चाहिए बल्कि घर या मंदिर की सजावट चीज बनाने में इसका इस्तेमाल करें।
Image Source : FILE IMAGE इसके अलावा लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों से पर्स बना लें और इसे मंदिर में रखें या फिर किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो वहां ले जाएं।
Image Source : FILE IMAGE लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों को बच्चे के तकिए कि नीचे रख दें। इससे बच्चे का मन एकाग्र, सकारात्मक और शांत रहेगा।
Image Source : FILE IMAGE दरअसल, भगवान को पहनाएं गए कपड़े में सकारात्मकता ऊर्जाओं का वास रहता है।
Image Source : SOCIAL MEDIA लड्डू गोपाल को खंडित या कटे-फटे वस्त्र नहीं पहनाना चाहिए।
Image Source : FILE IMAGE Next : सपने में इन चीजों का नजर आना होता है बेहद शुभ, देते हैं ये संकेत