गली, मोहल्ले और घरों के आसपास आपने कुत्ते का रोना सुना होगा। अधितकर रात के समय कुत्ते जरूर रोते हैं।
Image Source : FILE IMAGEऐसे में आज हम जानेंगे कि आखिर कुत्ते का रोना किस बात का संकेत देता है।
Image Source : FREEPIKकुत्ते का रोना किसी बड़ी अनहोनी का संकेत देता है। घर के पास अगर कुत्ता रो रहा है तो उसे तुरंत वहां से भगा दें।
Image Source : FREEPIKकहते हैं कि कुत्ते को नकारात्मक शक्तियों का आभास हो जाता है, इसलिए वे भौंकना या रोना शुरू कर देते हैं।
Image Source : FREEPIKकुत्ते का रोना किसी बीमारी का भी संकेत देते हैं। अगर आपके घर के आसपास कुत्ता रो रहा है तो समझिए घर में कोई बीमार हो सकता है।
Image Source : FREEPIKकहा जाता है कि कुत्तों का संकट के आने से पहले इसका आभास हो जाता है इसलिए वो रोना शुरू कर देते हैं।
Image Source : FREEPIKकुत्ते के रोने पर ऊं नम: शिवाय का मंत्र जाप करें। अपशकुन टल जाएगा।
Image Source : FREEPIKअगर घर के बाहर कुत्ता लगातार रो रहा है तो फिर किसी जरूरतमंद दान दें।
Image Source : FREEPIKNext : Love Horoscope 18 April 2024: वैवाहिक और प्रेम जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें लव राशिफल