गली, मोहल्ले और घरों के आसपास आपने कुत्ते का रोना सुना होगा। अधितकर रात के समय कुत्ते जरूर रोते हैं।
Image Source : FILE IMAGE ऐसे में आज हम जानेंगे कि आखिर कुत्ते का रोना किस बात का संकेत देता है।
Image Source : FREEPIK कुत्ते का रोना किसी बड़ी अनहोनी का संकेत देता है। घर के पास अगर कुत्ता रो रहा है तो उसे तुरंत वहां से भगा दें।
Image Source : FREEPIK कहते हैं कि कुत्ते को नकारात्मक शक्तियों का आभास हो जाता है, इसलिए वे भौंकना या रोना शुरू कर देते हैं।
Image Source : FREEPIK कुत्ते का रोना किसी बीमारी का भी संकेत देते हैं। अगर आपके घर के आसपास कुत्ता रो रहा है तो समझिए घर में कोई बीमार हो सकता है।
Image Source : FREEPIK कहा जाता है कि कुत्तों का संकट के आने से पहले इसका आभास हो जाता है इसलिए वो रोना शुरू कर देते हैं।
Image Source : FREEPIK कुत्ते के रोने पर ऊं नम: शिवाय का मंत्र जाप करें। अपशकुन टल जाएगा।
Image Source : FREEPIK अगर घर के बाहर कुत्ता लगातार रो रहा है तो फिर किसी जरूरतमंद दान दें।
Image Source : FREEPIK Next : Love Horoscope 18 April 2024: वैवाहिक और प्रेम जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें लव राशिफल