ऐसे पता करें कि आपकी कुंडली में पितृ दोष है

ऐसे पता करें कि आपकी कुंडली में पितृ दोष है

Image Source : FILE IMAGE

शास्त्रों में पितृ दोष को सबसे बड़ा दोष माना गया है। इससे जातक को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है।

Image Source : FILE IMAGE

तो आइए जानते हैं कि कैसे पता करें कि पितृ दोष है और इसके उपाय क्या हैं।

Image Source : FILE IMAGE

कुंडली का नौंवा घर धर्म का होता है। ये घर पिता का भी माना गया है।

Image Source : FILE IMAGE

यदि इस घर में राहु, केतु और मंगल अपनी नीच राशि में बैठे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आपकी कुंडली में पितृ दोष है।

Image Source : FILE IMAGE

पितृ दोष के कारण जातक को मानसिक पीड़ा, शांति, धन की कमी और गृह-क्लेश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

Image Source : FILE IMAGE

पिंड दान और श्राद्ध नहीं करने वालों के साथ-साथ पितृ दोष का योग उनकी संतान की कुंडली में भी बनता है। इतना ही नहीं अगले जन्म में वह भी पितृदोष से पीड़ित होता है।

Image Source : FILE IMAGE

लेकिन श्राद्ध आदि कार्य करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही जातक भाग्योदय होता है। आपको सुख, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है।

Image Source : FILE IMAGE

बता दें कि 17 सितंबर से पितृ पक्ष प्रारंभ हो रहे हैं। पितृ पक्ष समाप्त 2 अक्टूबर 2024 को होगा।

Image Source : FILE IMAGE

Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल