नींबू-मिर्च को घर में एक साथ रखना शुभ नहीं माना जाता। हालांकि, नींबू और मिर्च से जुड़े कई उपायों के बारे में आप लोग जानते होंगे।
Image Source : Social जैसे- माना जाता है कि, नींबू और मिर्च को घर या दफ्तर के बाहर लटकाने से बुरी नजर से छुटकारा मिलता है।
Image Source : Social इन उपायों तक तो सही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, घर में नींबू और मिर्च को एक साथ क्यों नहीं रखना चाहिए, और ऐसा करने से क्या हो सकता है?
Image Source : Social मान्यताओं के अनुसार, नींबू और मिर्च को घर में एक साथ रखने से घर में दरिद्रता आती है।
Image Source : Social धार्मिक मतों के अनुसार, दरिद्रता की देवी अलक्ष्मी को तीखा और खट्टा बेहद प्रिय है। ऐसे में आप नींबू और मिर्च को एक साथ रखकर दरिद्रता की देवी को आमंत्रण देते हैं।
Image Source : Social जिसकी वजह से आपके घर परिवार में कलह कलेश और आर्थिक परेशानियां पैदा हो सकती हैं। सुख-समृद्धि के सारे रास्ते बंद हो सकते हैं।
Image Source : Social इन्हीं कारणों से नींबू और मिर्च को कभी भी घर में एक साथ आपको नहीं रखना चाहिए।
Image Source : Social अगर आप ऐसा करते हैं तो बुरे परिणाम आपको भुगतने पड़ सकते हैं।
Image Source : Social Next : सूर्यास्त के बाद न करें ये काम, वरना उल्टे पांव घर से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी