गंगाजल को अमृत तुल्य माना जाता है। हिंदू धर्म में मान्यता रखने वाले लगभग सभी घरों में गंगाजल मिल जाता है।
Image Source : Socialगंगाजल की कुछ बूंदें जल में डालकर नहाने से कई तरह के कष्ट दूर होते हैं।
Image Source : Socialघर के पूजा स्थल में अगर आप गंगाजल रखते हैं तो आपको सही दिशा में रखना चाहिए।
Image Source : Socialगलत दिशा में गंगाजल को रखने से आपको परेशानियां जीवन में आ सकती हैं।
Image Source : Socialमां गंगा को देवी स्वरूप माना जाता है, इसलिए गंगा जल को हमेशा देवी-देवताओं की दिशा में रखना चाहिए।
Image Source : Socialघर के मंदिर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में गंगाजल रखने से घर का वास्तु दोष दूर होता है और शुभ फल आपको प्राप्त होते हैं।
Image Source : Socialअगर घर के किसी कोने में गंगाजल रखने वाले हैं तो ईशान कोण को देखकर ही रखें।
Image Source : Socialगंगाजल जहां भी रखें उस स्थान को हमेशा साफ-सुथरा आपको रखना चाहिए।
Image Source : SocialNext : नागा साधु अपनी सिद्धियों का करे गलत इस्तेमाल, तो मिलती है ऐसी सजा