जानिए सितंबर माह में कब पड़ेगा कौन सा त्यौहार

जानिए सितंबर माह में कब पड़ेगा कौन सा त्यौहार

Image Source : freepik

सितंबर महीने में कई बड़े त्यौहार आते है। इस महीने का पहला व्रत 1 सितंबर को था। इसके बाद कई और प्रमुख त्योहार है।

Image Source : freepik

ऋषि पंचमी (01 सितंबर) ऋषि पंचमी सप्त ऋषियों को समर्पित है। यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को किया जाता है। इस दिन सप्तऋषियों की विशेष पूजा की जाती है।

Image Source : freepik

श्री राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत (04 सितंबर) कहा जाता है कि भगवान कृष्ण के जन्म के ठीक 15 दिन बाद राधाजी का जन्म हुआ था। इसलिए भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के दिन महालक्ष्मी व्रत भी रखते हैं। यह व्रत 16 दिनों तक चलता है। इसकी शुरुआत 3 सितंबर से होगी और समापन 17 सितंबर को होगा।

Image Source : file photo

परिवर्तिनी एकादशी (06 सितंबर) हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी व्रत रखा जाता है।

Image Source : file photo

जलझूलनी एकादशी (07 सितंबर) भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जलझूलनी एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी को पद्मा एकादशी और डोल ग्यारस भी कहते हैं।

Image Source : file photo

पितृ पक्ष आरंभ (10 सितंबर)हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष करीब 16 दिनों का होता हैं। पितृ पक्ष या श्राद्ध की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ होता है और आश्विन मास की अमावस्या तिथि को समाप्त होते हैं।

Image Source : file photo

अनंत चतुर्दशी (09 सितंबर) अनंत चतुर्दशी का व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

Image Source : freepik

जीवित पुत्रिका व्रत (17 सितंबर) अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा जाता है। आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। इसे जितिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत निर्जला रखा जाता है।

Image Source : file photo

श्राद्ध समाप्त (25 सितंबर)पितृ पक्ष का समापन अमावस्या तिथि को किया जाता है दो इस बार 25 सितंबर को है। इस दिन जो श्राद्ध किया जाता है उसे महालया सर्वपितृ श्राद्ध कहा जाता है।

Image Source : file photo

शरदीय नवरात्रि आरंभ (26 सितंबर ) इस साल शारदीय नवरात्रि के व्रत की शुरुआत 26 सितंबर से होगी और 5 अक्टूबर को इसका समापन किया जाएगा। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल पक्ष से शुरू होती है।

Image Source : file photo

Next : Surya Rashi Parivartan: सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, जानें अपनी राशि का हाल