किचन में कभी भी खत्म न होने दें ये 5 चीजें, वरना घर में छा जाएगी कंगाली

किचन में कभी भी खत्म न होने दें ये 5 चीजें, वरना घर में छा जाएगी कंगाली

Image Source : pixabay

अगर घर में वास्तु के हिसाब से चीजें हों तो उसका हमारी जिंदगी पर सकारात्मक असर होता है

Image Source : pixabay

लेकिन अगर चीजें वास्तु के हिसाब से न हों तो जीवन में अनेक परेशानियां घिर जाती हैं

Image Source : pixabay

ऐसे में आज हम आपको किचन के कुछ वास्तु के बारे में बताएंगे जिसे अपनाने से आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा तो बरसेगी ही साथ ही चारों तरफ से धन आगमन भी होगा

Image Source : pixabay

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में नमक पूरी तरह से खत्म होता है तो इससे निगेटिविटी आती है और वास्तु दोष भी लगता है। साथ ही मां लक्ष्मी रूठकर चली जाती हैं

Image Source : pixabay

किचन से कभी भी हल्दी खत्म न होने दें। कहा जाता है कि हल्दी खत्म होने से गुरु दोष लगता है

Image Source : pixabay

वास्तु शास्त्र के अनुसार,घर से कभी भी आटा पूरी तरह नहीं खत्म होना चाहिए। वरना इससे घर में गरीबी आती है और मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं

Image Source : pixabay

कभी भी पूरी तरह चावल खत्म न होने दें। वरना इससे शुक्र दोष लग सकता है

Image Source : pixabay

सरसों के तेल का संबंध शनि देव से होता है। ऐसे में अगर तेल खत्म होने के बाद आप बाजार से तेल लाएंगे तो इससे शनिदेव नाराज हो सकते हैं

Image Source : pixabay

Next : आज का राशिफल 15 फरवरी 2023