वास्तु के अनुसार अगर घर के किसी भी हिस्से में नल टपकता है तो ये अच्छा नहीं माना जाता है। घर का टपकता नल फिजूल खर्चो का सूचक है।
Image Source : FREEPIK खासकर कि अगर घर के किचन का नल टपकता है तो ये और भी खराब माना जाता है।
Image Source : FREEPIK कहा जाता है कि रसोई में अग्नि का निवास होता है और जहां आग और पानी एक साथ हो वहां परेशानियां शुरू हो जाती हैं।
Image Source : FREEPIK किचन में टपकते नल की वजह से घर के किसी सदस्य का स्वस्थ खराब हो सकता है और व्यापार में भी नुकसान या किसी टूट-फूट में पैसा जा सकता है।
Image Source : FREEPIK साथ ही पानी के फिजूल बहने से वरूण देव का दोष भी लगता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
Image Source : FREEPIK इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए घर में टपकते नल को जल्द से जल्द ठीक करा लें।
Image Source : FREEPIK Next : Love Horoscope 07 December 2023: मैरिड और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां पढ़ें