बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। कलयुग में इनकी पूजा करना बेहद शुभ और फलदायी मानी गयी है।
Image Source : Social खाटू श्याम जी पांडव पुत्र भीम के पोते बर्बरीक को कहा जाता है। इन्हें भगवान कृष्ण ने वरदान दिया था कि, कलयुग में तुम मेरे नाम से पूजे जाओगे।
Image Source : Social यही वजह है कि बाबा खाटू श्याम को भगवान कृष्ण का कलयुगी अवतार भी कहा जाता है।
Image Source : Social अगर आप इनके एक चमत्कारी मंत्र का जब करते हैं, तो आपके सभी दुख दूर हो सकते हैं। यह मंत्र आपको आर्थिक, पारिवारिक, मानसिक और शारीरिक खुशियां देने वाला है।
Image Source : Social यह मंत्र दिन में 11 बार आपको कम-से-कम करना चाहिए। कुछ ही दिनों में इस मंत्र का शुभ असर आपको देखने को मिलने लगता है।
Image Source : Social बाबा खाटू श्याम जी का यह मंत्र है- ॐ श्री श्यामदेवाय नमः। ॐ ह्रीं श्रीं श्यामदेवाय नमः।
Image Source : Social धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी भक्त श्रद्धापूर्वक इस मंत्र का जप करता है उसकी सभी मनोकामनाएं बाबा खाटू श्याम पूरी कर देते हैं।
Image Source : Social Next : Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 में नहीं हो पाएंगे शामिल? घर बैठे ऐसे पा सकते हैं पुण्य