खाने में बार-बार बाल का निकलना देता है ये संकेत? जानें

खाने में बार-बार बाल का निकलना देता है ये संकेत? जानें

Image Source : FREEPIK

अगर आपके खाने में बार-बार बाल निकल रहा है सावधान हो जाइए क्योंकि यह शुभ संकेत नहीं माना जाता है।

Image Source : FREEPIK

खाने में बार-बार बाल का निकलना राहु का संकेत होता है। राहु की वजह से व्यक्ति को आर्थिक रूप से कई परेशानियां झेलनी पड़ती है।

Image Source : FILE IMAGE

कहते हैं कि खाने में बाल निकलना पितृ दोष का संकेत भी होता है।

Image Source : FREEPIK

जिस व्यक्ति के कुंडली या घर में पितृ दोष रहता है वहां कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होती हैं।

Image Source : FILE IMAGE

कहा जाता है कि जिन घरों में पितृ दोष होता है वहां भोजन पकाने या खाने के दौरान अवरोध उत्पन्न होते हैं।

Image Source : FREEPIK

पितृ दोष के कारण कई सारी समस्याओं व्यक्ति को घेर लेती है। ऐसे में बार-बार खाने में बाल निकल रहा है तो थोड़ा सचेत हो जाइए।

Image Source : FREEPIK

अगर आपके खाने में बाल निकल आया है तो उस खाने को न खाएं और न ही फेंके बल्कि उसे किसी जानवर या पक्षी को खिला दें।

Image Source : FREEPIK

Next : क्या घर में दो शिवलिंग रख सकते हैं? जानें