ऑफिस डेस्क पर रखें ये शुभ चीजें, नौकरी में खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

ऑफिस डेस्क पर रखें ये शुभ चीजें, नौकरी में खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

Image Source : FREEPIK

अगर आप करियर में तरक्की पाना चाहते हैं तो आज से अपने ऑफिस डेस्क पर ये चीजें रखना शुरू कर दें। साथ ही इन वास्तु नियमों का भी ध्यान रखें।

Image Source : FREEPIK

वास्तु के मुताबिक, ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल की चीजें रखना काफी शुभ माना जाता है।

Image Source : INDIA TV

डेस्ट पर बांस का पौधा रखने से भी तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं। इसका छोटा सा प्लांट ऑफिस डेस्क पर रख लें।

Image Source : FREEPIK

गोल्डन के सिक्कों वाला जहाज जरूर ऑफिस के डेस्क पर रखें। आपकी आय में वृद्धि की संभावना बढ़ जाएगी।

Image Source : FREEPIK

ऑफिस का डेस्क हमेशा साफ-सुथरा रखें और बेवजह की गंदगी जमा न होने दें। इससे आपकी तरक्की में बाधा आ सकती है।

Image Source : FREEPIK

संभव हो तो ऑफिस में उस जगह बैठें जहां पर्याप्त रोशनी या सूर्य कि किरणें आती हो। इससे आपका करियर सूर्य की तरह चमकता है।

Image Source : FREEPIK

करियर में सफल बने रहने के लिए आप ऑफिस टेबल पर फूलों का गुलदस्ता और पानी की बोतल भी रख सकते हैं।

Image Source : INDIA TV

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Image Source : FREEPIK

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ