इस दिशा में रखें तिजोरी, कुबेर देवता नहीं होने देंगे पैसों की कमी

इस दिशा में रखें तिजोरी, कुबेर देवता नहीं होने देंगे पैसों की कमी

Image Source : FREEPIK

तिजोरी हमारे लिए बड़ी खास होती है तो इसे रखने की जगह भी खास और बड़ी सोच-समझकर तय करनी चाहिए।

Image Source : FREEPIK

कई बार ऐसा होता है कि आप चाहें कितना ही पैसा कमा लें लेकिन फिर भी आपकी तिजोरी में बरकत नहीं होती।

Image Source : FREEPIK

इस परेशानी से बचने के लिए तिजोरी को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है।

Image Source : FREEPIK

तिजोरी को या तो दक्षिण दिशा की तरफ दिवार से सटाकर रखें, जिससे इसका मुंह उत्तर की ओर खुले या फिर पश्चिम दिशा में रखे जिससे यह पूर्व की ओर खुलेगी।

Image Source : FREEPIK

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर और पूर्व दिशा में इंद्र देव का वर्चस्व माना जाता है।

Image Source : FREEPIK

इन दोनों दिशाओं में तिजोरी का मुंह खुलने से पैसों की बढ़ोतरी होगी और परिवार में भी खुशहाली का वातावरण बना रहेगा।

Image Source : FREEPIK

वहीं ध्यान रहे कि तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ कभी भी न हो, क्योंकि ये दिशा यम की दिशा है।

Image Source : FREEPIK

दक्षिण दिशा में तिजोरी का मुंह खुलना मतलब परेशानियों को बुलावा देना होता है।

Image Source : FREEPIK

Next : Love Horoscope 05 December 2023: आज रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत