पर्स में पैसों के अलावा भी बहुत-सी चीजें भी रखी होती हैं तो जो किसी की नहीं रहती हैं।
Image Source : META AIवास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में फालतू की चीजें रखने से आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ता है।
Image Source : META AIऐसे में व्यक्ति को कई बार पैसों के मामले में भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। इसलिए ऐसी चीजों को तुरंत पर्स से बाहर कर देना चाहिए।
Image Source : FREEPIKपर्स के अंदर कटे-फटे नोट, खराब फोटो या कागज़ आदि नहीं रखने चाहिए। इससे पैसों की बरकत रुक जाती है।
Image Source : FREEPIKपर्स जितना साफ-सुथरा होगा और उसके अंदर रखी चीजें जितने सलीके से होंगी उतना ही अच्छा रहता है।
Image Source : META AIइससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और आपके धन में बढ़ोतरी होती है।
Image Source : FILE IMAGEइसके अलावा आप अपने पर्स में मां लक्ष्मी की एक फोटो रख सकते हैं। इससे आपके खर्चे कम होंगे और धन में बरकत होगी।
Image Source : FILE IMAGEदेवी मां की तस्वीर कटने-फटने और पुराना होने पर इसे समय-समय पर बदलते रहिए।
Image Source : FILE IMAGENext : मां लक्ष्मी को प्रिय हैं ये राशियां, कभी नहीं होती धन की कमी