काल भैरव की फोटो घर में रख सकते हैं?

काल भैरव की फोटो घर में रख सकते हैं?

Image Source : India Tv

काल भैरव भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हैं। इनकी पूजा से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है। तो क्या इनकी फोटो को घर में रखना चाहिए, आइए जानते हैं।

Image Source : India Tv

काल भैरव व्यक्ति की शत्रुओं से रक्षा करते हैं और सिर के ऊपर मंडरा रहे संकट को दूर करते हैं।

Image Source : India Tv

शिवपुराण में इनको भगवान शिव का रुद्रावतार कहा गया है। फिर भी इनकी तस्वीर घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है।

Image Source : India Tv

मान्यता है कि काल भैरव की पूजा तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए की जाती है। यह कार्य घर के बाहर ही किया जाता है।

Image Source : India Tv

इसलिए इनकी तस्वीर घर में नहीं रखनी चाहिए। धर्म शास्त्र के अनुसार मंत्र की सिद्धि किसी योग्य गुरु की देख रेख में करना चाहिए।

Image Source : India Tv

एक मान्यता यह भी है कि इनका स्वरूप उग्र है और क्रोधित देवी-देवताओं की तस्वीर या मूर्ति घर में रखने से नकारात्मक असर पड़ता है।

Image Source : India Tv

काल भैरव बाबा के सिर्फ मंदिर यह घर के बाहर रखी प्रतिमा के ही दर्शन करने चाहिए। इनकी घर में प्रतिमा रखने से परिवार में कलह बढ़ती है।

Image Source : India Tv

आप यदि काल भैरव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो शिव प्रतिमा को रख कर घर में नियम पूर्वक काल भैरवाष्टक स्त्रोत का पाठ कर सकते हैं।

Image Source : India Tv

Next : भगवान राम और माता सीता का विवाह किस योग में हुआ था? जानें