जन्माष्टमी के दिन कान्हाजी के जन्म के वक्त बारिश हुई तो इसका क्या मतलब? जानें

जन्माष्टमी के दिन कान्हाजी के जन्म के वक्त बारिश हुई तो इसका क्या मतलब? जानें

Image Source : Social

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जब कान्हा जी का जन्म हुआ था तो उस रात भी भयंकर बारिश आयी थी।

Image Source : Social

कंस से कान्हा जी को बचाने के लिए नन्हें कान्हा को जब वासुदेव जी नंद गांव ले जा रहे थे तो यमुना का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया था।

Image Source : Social

लेकिन कान्हा जी की रक्षा के लिए यमुना ने वासुदेव को रास्ता दिया था और कान्हा सुरक्षित नंद गांव पहुंच गए थे।

Image Source : social

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी के जन्म के समय बारिश होती है तो इसका क्या अर्थ होता है।

Image Source : File

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर जन्माष्टमी के दिन मध्यरात्रि में बारिश आती है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है।

Image Source : File

जन्माष्टमी की रात्रि में बारिश का होना समृद्धि और सुख का प्रतीक माना जाता है।

Image Source : Social

कुछ लोक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण को पहनाए जाने वाले वस्त्रों को धोने के लिए जन्माष्टमी की रात्रि में वर्षा होती है।

Image Source : Social

इस मान्यता को इसलिए भी बल मिलता है कि, अक्सर हर जन्माष्टमी पर किसी न किसी समय बारिश हो ही जाती है।

Image Source : Social

कुल मिलाकर देखा जाए तो जन्माष्टमी की रात्रि में अगर बारिश होती है तो ये शुभता का प्रतीक होता है। ऐसा होने पर कृष्ण भक्तों को शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

Image Source : File

Next : मंगलवार को कर लें नारियल का ये उपाय, फिर देखें कैसे भरने लगती है पैसों तिजोरी