घर के मंदिर में कितनी फोटो देवी-देवताओं की रख सकते हैं?

घर के मंदिर में कितनी फोटो देवी-देवताओं की रख सकते हैं?

Image Source : File Image

यदि आप अपने घर के मंदिर में भगवान की फोटो रख कर पूजा करते हैं तो आइए जानते हैं घर में कौ से देवी-देवताओं की कितनी फोटो रखना शुभ होता है।

Image Source : File Image

मंदिर में एक से अधिक किसी भी देवी-देवता की तस्वीर या प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए फिर भी कुछ देवी-दवताओं की फोटो एक से अधिक संख्या में भी रखा जा सकता है।

Image Source : File Image

गणेश जी हिंदू धर्म में प्रथम पूज्यनीय दवेता है तो इनकी एक फोट अवश्य रखें। मान्यता है कि रिधि-सिद्धि के साथ वाली श्री गणेश की प्रतिमा रखने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

Image Source : File Image

घर के मंदिर में शिव और पार्वती देवी की एक तस्वीर होनी चाहिए।

Image Source : File Image

घर में हनुमान जी की सिर्फ एक तस्वीर रखनी चाहिए जिसमें वह बैठे हुए होथों से आशीर्वाद दे रहे हों।

Image Source : File Image

घर में यदि आप राम दरबार की एक तस्वीर पूर्व दिशा की ओर रखते हैं तो आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

Image Source : File Image

मां दुर्गा की फोटो की बात करें तो यह तीन से कम नहीं होनी चाहिए। इसमे आप देवी मां की फोटो के साथ मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की एक-एक तस्वीर रख सकते हैं।

Image Source : Freepik

मंदिर में यदि शिवलिंग का फोटो फ्रेम लगाते हैं तो 12 ज्योतिर्लिंग का लगाना श्रेष्ठ माना जाता है। मान्यता है कि घर के मंदिर में सिर्फ एक ही शिवलिंग होना चाहिए।

Image Source : File Image

घर के मंदिर में राधा कृष्ण की तस्वीर भी इन सभी देवी देवताओं के साथ रखने से भगवान श्री कृष्ण कृपा करते हैं।

Image Source : File Image

एक बात का ध्यान रखें किसी भी देवी-देवता की उग्र या रौद्र रूप वाली प्रतिमा घर में न रखें।

Image Source : File Image

Next : घर के मंदिर में की हुई पूजा या अगरबत्ती की राख को क्या करना चाहिये?