महाकुंभ में रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं, अब तक करीबन 38 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं।
Image Source : File Photoबीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, यहां उन्होंने मां गंगा की आरती भी की।
Image Source : PTIजानकारी के लिए बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई है, और ये 26 फरवरी तक चलेगा।
Image Source : File photoऐसे में आइए जानते हैं कि कुंवारे लोगों को कितनी लगानी चाहिए डुबकी?
Image Source : File Photoशास्त्रों के मुताबिक, कुंवारे लोगों को संगम में 7 डुबकी लगानी चाहिए।
Image Source : File photoमाना जाता है कि कुंवारे लोगों को पहली डुबकी मोक्ष की प्राप्ति के लिए और दूसरी 7 पीढ़ियों की शुद्धि के लिए की जाती है।
Image Source : File Photoतीसरी डुबकी आरोग्य की प्राप्ति के लिए और चौथी पितरों की आत्मा की शांति के लिए लगाई जाती है।
Image Source : File Photoपांचवी डुबकी आध्यात्मिक शक्ति के लिए और छठीं डुबकी ईश्वर के नाम लगाई जाती है।
Image Source : File Photoवहीं, 7वीं डुबकी जो है वो सुख समृद्धि की कामना के लिए लिए की जाती है।
Image Source : File PhotoNext : गुरुवार को केले के पेड़ में चढ़ाएं ये 1 चीज, धन से जुड़ी परेशानी होगी दूर