होली का त्योहार इस बार 25 मार्च 2024 को है, वहीं होलिका दहन 24 मार्च की रात्रि में किया जाएगा।
Image Source : Freepik होलिका दहन के बाद उसकी राख का क्या करें, आइए जानते हैं।
Image Source : Pexels होली की राख जिसे होलिका दहन की राख भी कहते हैं, उसे होलिका दहन के बाद घर ले आएं और दक्षिण पूर्व दिशा की ओर रख दें।
Image Source : File Image वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में होली की राख रखने से व्यापार में लाभ होता है, और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Image Source : Pexels घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है तो होली की राख को लाल कपड़े में लपेट कर घर की तिजोरी में रख दें।
Image Source : Pexels मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी कृपा करती हैं और धन आगमन होने लगता है।
Image Source : File Image होलिका की राख को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है, क्योंकि यह राख अति पवित्र मानी जाती है।
Image Source : Pexels किसी शुभ कार्य को करने के लिए जा रहे हैं तो होलिका की राख का टीका लगा लें, मान्यता है कि उस कार्य में सफलता मिल जाती है।
Image Source : Pexels ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका की राख को नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं।
Image Source : INDIA TV वास्तु के अनुसार होली की राख को घर के चारों कोने में थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें, ऐसा करने से घर में कभी भी कलह और पैसों की तंगी नहीं आती है।
Image Source : Pexels Next : होलिका दहन में कितनी परिक्रमा होती है?