ज्योतिष के अनुसार, होली से पहले अपने घर से इन 7 अशुभ चीजों को बाहर कर देना चाहिए। वरना परिवार में गरीबी आते देर नहीं लगती है
Image Source : Holi 2023 घर में बंद या टूटी घड़ी का रखना अशुभ माना जाता है। इसलिए इसे बाहर कर दें। वरना आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है
Image Source : pixabay होली से पहले घर में रखे फटे-पुराने जूते-चप्पलों को हटा दें। क्योंकि ये चीजें दरिद्रता के प्रतीक माने जाते हैं
Image Source : pixabay घर में रखी देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को होली से पहले बाहर कर दें। क्योंकि ऐसी मूर्तियों को घर में रखने से नकारात्मकता आती है
Image Source : pixabay अगर आपके घर कोई टूटा हुआ शीशा है तो होली से पहले उसे घर से बाहर फेंक दें। क्योंकि घर में टूटा हुआ दर्पण या कांच का कोई सामान रखने से वास्तु दोष लगता है
Image Source : pixabay होली से पहले घर की साफ-सफाई करते वक्त मकड़ी के जाले भी हटा दें। कहा जाता है जिन घरों में मकड़ी के जाले होते हैं, वहां पर मां लक्ष्मी का कभी आगमन नहीं होता है
Image Source : pixabay Next : आज का राशिफल 6 मार्च 2023