हींग सिर्फ सब्जियों के स्वाद को बढ़ाने और खाना को पचाने के ही काम नहीं आता है बल्कि इसके अन्य दूसरे फायदे भी है।
Image Source : FREEPIK ज्योतिष शास्त्र में हींग को संकटों का नाश करने वाला कहा गया है। यानि कि हींग व्यक्ति को कई परेशानियों से छुटकारा दिलाता है।
Image Source : FREEPIK हींग लेकर अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा की तरफ फेंक दे। ऐसा करने आपको काम में जल्दी सफलता मिलेगी।
Image Source : FREEPIK अगर आपके सिर पर किसी भी तरह का कर्ज का बोझ है तो इससे मुक्ति पाने के लिए लाल रंग में हींग मिलाकर दान करे दें।
Image Source : FREEPIK पानी में हींग मिलाकर उससे कुल्ला करें। ऐसा करने से आपको तांत्रिक दुष्प्रभाव और भूत-प्रेत बाधा से छुटकारा मिलेगा।
Image Source : FREEPIK बुरी नजर को दूर करने के लिए हींग के साथ कपूर पीसकर उसे घर के काजल में मिला लें। इसके बाद उस काजल को एक पत्ते पर रख कर हनुमान जी को चढ़ाएं। इससे नजर कभी नहीं लगेगी।
Image Source : FREEPIK हींग की एक गांठ को पानी में गलाकर उससे स्नान करें कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल जाएंगे।
Image Source : FREEPIK Next : आज का राशिफल 14 फरवरी 2023