कैसे पड़ा हरतालिका तीज का नाम? इस दिन व्रत रखने से क्या फल मिलते हैं, जानें

कैसे पड़ा हरतालिका तीज का नाम? इस दिन व्रत रखने से क्या फल मिलते हैं, जानें

Image Source : File

हरतालिका तीज के नाम के पीछे एक रोचक पौराणिक कहानी है।

Image Source : File

इस कथा के अनुसार माता पार्वती के पिता, नारद मुनि की सलाह पर भगवान विष्णु से माता पार्वती की शादी करवाना चाहते थे।

Image Source : File

हालांकि पार्वती जी हमेशा भगवान शिव को वर के रूप में पाना चाहती थीं। लेकिन पार्वती के पिता इस जिद्द पर अड़े थे कि वो विष्णु जी से उनकी शादी करेंगे।

Image Source : File

माना जाता है कि पार्वती जी के पिता की जिद्द को देखकर, पार्वती जी के पिता से छिपाकर उनकी सखियों ने पार्वती जी का हरण या अपहरण कर लिया।

Image Source : File

पार्वती जी की सखियां उन्हें एक वन में ले गईं जहां लंबे समय तक पार्वती जी ने शिव आराधना की।

Image Source : Social

अंत में शिव जी माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न हुए और पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

Image Source : Social

हरतालिका तीज का नाम पड़ने के पीछे भी यही कहानी जिम्मेदार है, हर का अर्थ होता है हरण और तालिका यानि सखी।

Image Source : Social

क्योंकि पार्वती जी की सखियों ने उनका हरण किया था इसलिए हरतालिका तीज नाम से यह तीज प्रसिद्ध हुई।

Image Source : File

हरतालिका तीज के दिन व्रत रखने से और शिव-पार्वती का पूजन करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है, और अविवाहित लोगों को योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।

Image Source : File

Next : गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को चढ़ाएं उनके प्रिय भोग