हनुमान जी को पान का बीड़ा बहुत प्रिय है इसलिए मंगलवार, शनिवार के दिन इसे हनुमान जी को अर्पित किया जाता है। लेकिन किन बातों का ख्याल आपको इस दौरान रखना चाहिए आइए जानते हैं।
Image Source : File हनुमान जी को चढ़ाए जाने वाले पान के बीड़े में चूना कभी न डालें।
Image Source : File सुपारी और तंबाकू भी बीड़े में नहीं डालना चाहिए।
Image Source : File पान के बीड़े में कत्था, गुलकंद, सौंफ जरूर करें शामिल।
Image Source : File हनुमान जी को मंगलवार या शनिवार को पान का बीड़ा अर्पित करने से मिलता है विशेष लाभ।
Image Source : File शत्रुओं पर विजय पाने के लिए, करियर में उन्नति करने के लिए और मंगल दोष से मुक्ति के लिए हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाना बेहद शुभ।
Image Source : File विद्यार्थियों को पान का बीड़ा हनुमान जी पर अर्पित करने से मिलते हैं अच्छे परिणाम।
Image Source : File Next : शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का क्या नियम है?