मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है
Image Source : pexels कहा जाता है भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मनुष्य को हर प्रकार के बाधा से मुक्ति मिलती है
Image Source : pixabay कहा जाता है भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मनुष्य को हर प्रकार के बाधा से मुक्ति मिलती है
Image Source : pexels यूं तो हनुमान जी के कई रूप हैं। वास्तु कहता है कि उनके हर रूप की तस्वीर को घर की अलग दिशा में लगाने से ही लाभ मिलता है
Image Source : pexels जानिए किस दिशा में लगाएं हनुमान जी की कौन-सी तस्वीर
Image Source : pexels हनुमान जी की तस्वीर कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि हनुमान जी ब्रहमचारी हैं।
Image Source : pixabay अगर आप घर के प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं तोघर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होगा
Image Source : pexels वास्तु के अनुसार, हनुमान जी की फोटो को हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में हनुमान जी का प्रभाव बहुत अधिक होता है
Image Source : instagram/ balaji_ka_ansh राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी का चित्र घर के लिविंग रूम में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है
Image Source : instagram/ balaji_ka_ansh घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की लाल रंग की बैठी हुई तस्वीर लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है
Image Source : instagram/ mr_vijh Next : यहां पढ़िए 17 अप्रैल 2023 का राशिफल