हनुमान जी कलयुग के सबसे जाग्रत देव माने जाते हैं, जो लोग हनुमान चालीसा का पाठ सही समय पर रोज करते हैं उन पर बजरंगबली की विशेष कृपा होती है।
Image Source : Pexels क्या आपको पता हैं हनुमान चालीसा का पाठ कितने बजे करना चाहिए और क्या है इसका सही समय, आइए जानते हैं।
Image Source : File Image हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में प्रातःकाल और संध्याकाल में सूर्यास्त के बाद इन दो पहरों में करना बेहद शुभ माना जाता है।
Image Source : File Image मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद प्रातः काल 4 से बाज 5 बजे के अंतराल करना सबसे उत्तम होता है।
Image Source : File Image यदि आप शाम के समय हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करते हैं, तो संध्याकाल वंदना चंद्रोदय के बाद करना उचित माना जाता है।
Image Source : File Image मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना विशेष फलदायी माना जाता है।
Image Source : File Image लेकिन हनुमान चालीसा का नित्य नियमित रूप से पाठ करना चाहिए।
Image Source : India Tv पूजा पद्धति के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले भगवान राम के नाम का कुछ देर जाप करने से बजरंगबली तुरंत विनती सुनते हैं।
Image Source : File Image मान्यता के अनुसार हनुमान चालीसा का सही समय पर पाठ करने से बजरंगबली सभी बिगड़े काम बना देते हैं और जीवन के हर संकट हर लेते हैं।
Image Source : India Tv हनुमान चासीसा का पाठ करते समय बजरंगबली को बेसन के लड्डू, सिंदूर और लाल चोला चढ़ाने से संकट मोचन शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
Image Source : File Image हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कोई समय की बाध्यता पूजा पद्धति के अनुसार नहीं पर।
Image Source : File Image इसके उत्तम फल प्राप्त करने के लिए प्रताःकाल और संध्याकाल का समय सबसे उचित माना जाता है।
Image Source : INDIA TV Next : Love Horoscope 13 February 2024: आज किन लोगों की प्यार की नैय्या लगेगी पार? पढ़ें