बजरंगबली का हनुमान नाम क्यों पड़ा?

बजरंगबली का हनुमान नाम क्यों पड़ा?

Image Source : instagram/ mahadev_status77765

हम सब हनुमान जी को कई नामों से जानते हैं, जैसे हनुमान जी, पवन पुत्र, अंजनी सूत, बजरंगबली, संकटमोचन, वायुपुत्र आदि।

Image Source : instagram/ rambhagat_00

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे हनुमान जी का नाम बजरंगबली पड़ा?

Image Source : pexels

रामायण के अनुसार, हनुमान जी का नाम बजरंगबली, उनके पिता केसरी जी ने रखा था।

Image Source : pexels

यह भी कहा जाता है कि हनुमान जी अत्यंत बलशाली हैं, उनका शरीर बज्र के समान है, इसलिए भी उन्हें बजरंगबली कहा जाता है।

Image Source : pexels

वहीं एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार, इंद्र देव ने अपने व्रज से हनुमान जी की ठुड्डी यानी हनु पर प्रहार कर दिया, जिसके चलते वह टूट गई। इसके बाद से ही उनका नाम 'हनुमान' पड़ गया।

Image Source : pexels

यूं तो हनुमानजी के अनेक नाम प्रचलित हैं, जिनमें बजरंगबली के रूप में वे सबसे ज्यादा विख्यात हैं।

Image Source : pexels

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ