अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ है तो चावलों को हल्दी से रंग लें और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने पर्स में रख लें। इससे अटका हुआ धन जल्दी मिल जाता है
Image Source : FREEPIK अगर आपको कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो बुधवार या गुरुवार को गणेश जी को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें। इससे सभी काम में सफलता मिलेगी
Image Source : FREEPIK बुरे सपनों से परेशान हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांध लें फिर रोजाना रात को सोते वक्त अपने सिरहाने रखें। इससे बुरे सपने नहीं आते
Image Source : FREEPIK अगर किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो बुधवार को हल्दी का तिलक लगाकर जाएं। इससे आपको काम में सफलता मिलेगी
Image Source : FREEPIK अगर आपके घर में बिना बात का क्लेश रहता है तो अपने घर के बाहर की दीवार पर हल्दी की रेखा बना दें। इससे घर में क्लेश नहीं होगा
Image Source : FREEPIK Next : शरीर के अंगों पर मौजूद बर्थमार्क देते हैं जरूरी संकेत, बताता है व्यक्ति का स्वाभाव