Golden Temple जाने से पहले जान लीजिए ये जरूरी नियम

Golden Temple जाने से पहले जान लीजिए ये जरूरी नियम

Image Source : FREEPIK

अगर आप अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जरूरी नियम जान लीजिए।

Image Source : FREEPIK

गोल्डन टेंपल पहुंचने पर सबसे पहले अपना सिर स्कार्फ, दुपट्टा या रूमाल से बांध लें। गुरुद्वारा में महिला हो या पुरुष दोनों को अपना सिर ढकना वर्जित है।

Image Source : FREEPIK

गुरुद्वारा में प्रवेश करने से पहले तीर्थयात्रियों को अपने जूते क्लॉक रूम में रखना होता है।

Image Source : FREEPIK

इसके बाद गोल्डन टेंपल में स्थित तालाब में पैर धोकर गुरुद्वारा में प्रवेश करना होता है।

Image Source : FREEPIK

गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी वर्जित है इसलिए गुरुद्वारा में जाने से पहले अपना मोबाइल बंद कर लें।

Image Source : FREEPIK

गोल्डन टेंपल के पवित्र परिस में प्रवेश करने से पहले अपना सिर अच्छे से ढक लें और हाथ पैर भी पानी से धो लें।

Image Source : FREEPIK

गोल्डन टेंपल के अंदर बीड़ी, तंबाकू या अन्य नशीली पदार्थ समेत च्यूइंगम और सन ग्लासेस ले जाना निषेध है।

Image Source : FREEPIK

गोल्डन टेंपल के अंदर स्थित पवित्र सरोवर में कोई भी स्नान कर सकता है लेकिन इसमें साबुन या शैंपू के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।

Image Source : FREEPIK

अगर कोई तीर्थयात्री साबुन का इस्तेमाल करना चाहता है तो परिक्रमा परिसर में बने शौचालय में जाकर साबुन, शैंपू से नहा सकता है।

Image Source : FREEPIK

गोल्डन टेंपल के अंदर बना सरोवर अत्यंत पवित्र माना जाता इसलिए इसमें आस्था की डूबकी लगाई जाती है। सरोवर में तैराकी करना सख्त वर्जित है।

Image Source : FILE IMAGE

गोल्डन टेंपल के बाहरी परिक्रमा में फोटोग्राफी की अनुमति है। स्वर्ण मंदिर के अंदर फोटोग्राफी विशेष अनुमति के बाद ही की जा सकती है।

Image Source : FILE IMAGE

ड्यूटी पर तैनात सेवादारों को पैसा देना मना है तो गोल्डन टेंपल में ऐसा बिल्कुल न करें।

Image Source : FREEPIK

वहीं आभूषण और नकदी सहित अपना कीमती सामान श्री दरबार साहिब परिसर में उपलब्ध कराए गए काउंटरों पर जमा करें।

Image Source : FILE IMAGE

गोल्डन टेंपल में कोई ड्रेस कोड नहीं है लेकिन इसे लेकर कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं जिनका पालन करना जरूरी है। स्वर्ण मंदिर में स्लीवलेस, शॉर्ट ड्रेस और घुटनों से ऊपर वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

Image Source : FREEPIK

Next : Love Horoscope 04 January 2024: लव पार्टनर के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें अपना लव राशिफल