घट स्थापना में कलश के ऊपर क्यों रखते हैं नारियल? जान लें इसका महत्व

घट स्थापना में कलश के ऊपर क्यों रखते हैं नारियल? जान लें इसका महत्व

Image Source : Social

हिंदू धर्म में नारियल को अत्यंत पवित्र माना गया है। इसे श्रीफल यानि माता लक्ष्मी का भी प्रिय फल माना जाता है।

Image Source : Social

साथ ही गणेश जी के प्रतीक के रूप में भी नारियल को देखा जाता है।

Image Source : Social

धार्मिक मतानुसार, नारियल में तीनों देवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश का निवास होता है।

Image Source : Social

इसलिए नवरात्रि या किसी भी पूजा में कलश के ऊपर नारियल रखा जाता है, साथ ही इसे रखने से कई लाभ भी आपको मिलते हैं।

Image Source : Social

कलश के ऊपर नारियल रखने से निरोगी काया आपको प्राप्त होती है।

Image Source : Social

साथ ही परिवार के लोगों की बुद्धि और विवेक में भी वृद्धि होती है। देवी भगवती का भी आपको आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Image Source : Social

जो लोग पूजा के दौरान कलश के ऊपर नारियल रखते हैं, वो दुर्घटनाओं से भी बचते हैं।

Image Source : Social

घट स्थापना में कलश के ऊपर नारियल रखने से आपके जीवन में समृद्धि आती है। इसलिए पूजा के कलश के ऊपर नारियल रखना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Image Source : Social

Next : नवरात्रि में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो न करें ये गलती, जानें सही नियम