सावन महीने में शिव जी की पूजा का विशेष महत्व है। इनकी पूजा करने से जीवन के हर संकट और कष्ट दूर जाते हैं।
Image Source : pexelsशिव जी अपने भक्त द्वारा सच्चे मन से चढ़ाए गए एक लोटा जल और बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं।
Image Source : pexelsलेकिन महादेव के प्रतीक शिवलिंग की पूजा करते समय कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। खासकर तब जब आपके घर पर शिवलिंग स्थापित है तो पूजा में कोई भी गलती न करें।
Image Source : PEXELSअगर आपके घर में शिवलिंग है तो इसकी नियमित रूप से और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें।
Image Source : PEXELSअगर आप नियमित रूप से शिवलिंग की पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो इसे घर पर स्थापित ना करें। क्योंकि शिवलिंग की पूजा नहीं करने से भोलेनाथ नाराज हो जाते हैं।
Image Source : PEXELSयूं तो मंदिरों में विशाल शिवलिंग होते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घर पर बहुत बड़े आकार का शिवलिंग स्थापित न करें।
Image Source : FILE IMAGEघर पर शिवलिंग है तो इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग का आकार आपके अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए। क्योंकि घर पर छोटे आकार का शिवलिंग रखना शुभ माना जाता है।
Image Source : FILE IMAGEघर पर शिवलिंग की पूजा के लिए पहले शिवलिंग पर गंगाजल या जल से अभिषेक करें।
Image Source : PIXABAYइसके बाद शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं और फिर बेलपत्र, फूल, भोग आदि चढ़ाएं।
Image Source : PEXELSआखिरी में शिवजी की आरती करें। विधि-विधान के साथ पूजा करने से शिव जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं।
Image Source : PEXELSNext : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां