वास्तु शास्त्र के अनुसार कई प्रकार की ऊर्जा वातावरण में होती हैं, जिसे सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा कहा जाता है।
Image Source : Pexels धार्मिक मान्यता के अनुसार जहां देव होते हैं वहां दानव भी होते हैं, वास्तु के लिहाज से पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी भी हमारे जीवन पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं।
Image Source : Pexels अगर आपके घर में या आस पास निगेटिव एनर्जी या बुरी शक्ति है, तो इसकी पहचान करने के लिए कुछ संकेत आप को मिल जाएंगे।
Image Source : Pexels वास्तु के अनुसार जिस जगह ज्यादा समय तक अंधेरा रहता है, वहां निगेटिव एनर्जी अपना घर बना लेती हैं। इसलिए ऐसी जगह जाने का मन नहीं करता है।
Image Source : Pexels जहां कूड़ा, गंदगी, कबाड़ पड़ा रहता है वहां नकारात्मक ऊर्जा अपने पैर पसार लेती है। ऐसी जगह पैसा नहीं टिकता है और धन हानि होती रहती है।
Image Source : Pexels जिस घर में रोज लड़ाई-झगड़ा और परिवार के सदस्यों के बीच कलह होती है, वहां निगेटिव एनर्जी का सबसे ज्यादा असर होता है।
Image Source : Pexels शकुन शास्त्र के अनुसर यदि घर के आस पास काले कुत्ते आकर कर जोर-जोर से रोते हैं, तो समझ लें वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास है।
Image Source : File Image माना जाता है कि काले कुत्ते निगेटिव एनर्जी को देख कर रोने लगते हैं।
Image Source : File Image वहीं घर में रखी कोई चीज अचानक से गिर जाए और उसका नुकसान बार-बार हो, तो समझ लें वहां नकारात्मक शक्ति का वास है।
Image Source : Pexels नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में देवी-देवताओं की पूजा पाठ करें, हनुमान चालीसा रोज पढ़ें और घर को साफ सुथरा रखें।
Image Source : File Image Next : Love Horoscope 26 February 2024: वैवाहिक और प्रेम जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें लव राशिफल