घर में इस जगह रख लें कामधेनु की मूर्ति, पलट जाएगी किस्मत

घर में इस जगह रख लें कामधेनु की मूर्ति, पलट जाएगी किस्मत

Image Source : Social

कामधेनु को हिंदू धर्म में सुख-समृद्धि और उन्नति का प्रतीक माना जाता है।

Image Source : Social

अगर आप घर में कामधेनु रखते हैं तो आपकी इच्छाओं की पूर्ति होती है, घर में सकारात्मकता रहती है और भाग्य भी आपका साथ देता है।

Image Source : Social

लेकिन कामधेनु को रखने के लिए आपको सही जगह पता अवश्य होना चाहिए। आइए जान लेते हैं कामधेनु को घर में कहां रखना चाहिए।

Image Source : Social

घर में कामधेनु की मूर्ति को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ होता है। इस बात का भी ख्याल रखें कि मूर्ति ऐसी जगह में हो जहां से सब लोग इसे देख सकें।

Image Source : Social

इसके साथ ही घर के पूजा स्थल में भी आपको कामधेनु की मूर्ति रख सकते हैं, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

Image Source : Social

शौचालय या स्टोर रूम के आस पास कभी भी कामधेनु की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

Image Source : Social

अगर आप घर में कामधेनु की मूर्ति रखने वाले हैं तो ये धातु की बनी होनी चाहिए और साथ ही दूध पिता बछड़ा भी इसके साथ अवश्य हो।

Image Source : Social

श्रद्धापूर्वक कामधेनु की मूर्ति घर में रखने से घर खुशियों से भरा रहता है।

Image Source : Social

Next : Aries horoscope 2025: मेष राशि के लोगों के लिए 2025 में क्या खास है? जानें