टूटे जूते-चप्पल घर में रखने से क्या होता है? जानिए

टूटे जूते-चप्पल घर में रखने से क्या होता है? जानिए

Image Source : FREEPIK

बहुत से लोगों की आदत होती है कि टूटी हुई चप्पल को फेंकते नहीं बल्कि उसे घर के किसी कोने में रख कर भूल जाते हैं।

Image Source : FREEPIK

घर में टूटी चप्पल और जूते रखना दरिद्रता की देवी अलक्ष्मी को निमंत्रण देने के समान है।

Image Source : FREEPIK

कहते हैं टूटी हुई चप्पल घर में रखने से परिवार में आर्थिक संकट आता है।

Image Source : FREEPIK

वहीं टूटी हुई चप्पल या जूता को ठीक करवाकर घर में रखने से शनि दोष लगता है।

Image Source : FREEPIK

टूटे जूते-चप्पल को घर में कभी संभाल कर नहीं रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं।

Image Source : FREEPIK

वास्तु शास्त्र के मुताबिक जूते-चप्पलों का रैक पूर्व, उत्तर, आग्नेय या फिर ईशान कोण में नहीं बनवाना चाहिए।

Image Source : FREEPIK

घर से टूटे चप्पल-जूते निकाल कर फेंक दे, इससे घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर जाती हैं।

Image Source : FREEPIK

अगर आपकी चप्पल या जूता चोरी हो गया है तो खुश हो जाइए। ऐसा होना शुभ संकेत माना जाता है।

Image Source : FREEPIK

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां