वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे फ्लावर्स के बारे में बताया गया है जो धन को चुंबक की तरह आकर्षित करते हैं।
Image Source : pexels कहा जाता है कि जिस घरों में ये फ्लावर्स मौजूद होते हैं तो वहां पर मां लक्ष्मी हमेशा वास करती हैं। जानिए कौन से फूल घर के लिए शुभ माने जाते हैं।
Image Source : pexels वास्तु के अनुसार रातरानी का पौधा घर में आने वाली परेशानियों से बचाता है। इसके फूलों की खुशबू इतनी अच्छी होती है कि ये मानसिक तनाव भी दूर करने में मदद करता है।
Image Source : pixabay वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर चमेली का फूल घर में लगाया जाए तो इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है साथ ही घर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है।
Image Source : pexels कहा जाता है कि हरसिंगार के फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं। ऐसे में जिस घर में हरसिंगार के फूल होते हैं वहां पर हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
Image Source : pexels अगर घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो चंपा का पौधा जरूर लगाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा कभी नहीं आती है।
Image Source : pexels गुलाब का फूल घर में लगाने से रिश्तों में मिठास आती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी हमेशा बनी रहती हैं।
Image Source : PEXELS Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ