क्या आप जानते हैं कि घर में छिपकली का दिखना शुभ माना जाता है या अशुभ?
Image Source : pexels चलिए जानते हैं शास्त्रों के अनुसार छिपकली का कहां दिखना शुभ होता है और कहां अशुभ।
Image Source : pexels मान्यताओं के अनुसार अगर दिवाली की रात घर में छिपकली दिखाई दें तो ये मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है।
Image Source : pexels कहा जाता है कि अगर किसी के नए घर में प्रवेश के दौरान छिपकली दिखें तो ये किसी पूर्वज के आगमन का संकेत माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पूर्वज छिपकली के रूप में आशीर्वाद देने आते हैं।
Image Source : pixabay वहीं नए घर में प्रवेश के दौरान मरी हुई छिपकली का दिखना अशुभ संकेत माना जाता है।
Image Source : pixabay अगर आपको घर में दो या दो से अधिक छिपकलियां लड़ाई करते हुए दिखें तो ये अशुभ संकेत माना जाता है। इससे घर में लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं।
Image Source : pixabay अगर घर में छिपकली जमीन पर चलती या फिर रेंगती नजर आए तो ये बेहद ही अशुभ संकेत माना जाता है।
Image Source : pixabay Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ