घर में यदि बंद घड़ी है, तो ये आपके लिए कितना अशुभ है?

घर में यदि बंद घड़ी है, तो ये आपके लिए कितना अशुभ है?

Image Source : India Tv

घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए वास्तु का ध्यान दिया जाता है, अगर घर में कोई घड़ी बंद है तो इसका क्या असर पड़ता है आइए जानते हैं।

Image Source : India Tv

वास्तु के अनुसार घर में घड़ी का होना और उसकी दिशा का चयन करना बेहद जरूरी होता है।

Image Source : India Tv

अगर घर में इस्तमाल की जाने वाली घड़ी बंद हो गई है तो इसे शुभ नहीं माना जाता है।

Image Source : India Tv

दरअसल घड़ी समय को दर्शाती है और वक्त ही व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है।

Image Source : Pexels

वास्तु के अनुसार बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और इस कारण घर में तनाव, चिंता और अशांति का माहौल पैदा होता है।

Image Source : India Tv

इसी के साथ घर में रखी बंद घड़ी व्यक्ति की सफलता पर भी लगाम लगाती है और इसे दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है।

Image Source : India Tv

माना जाता है दुकान या कारोबार वाली जगह यदि घड़ी बंद हो गई है या खराब हो गई है तो उसे रखने से व्यवसाय में धन हानि होती है।

Image Source : Pexels

वास्तु शास्त्र के अनुसार बंद घड़ी को जितना जल्दी हो ठीक करा कर ही उसे घर में रखें या नई घड़ी ले आएं और इसे पूर्व दिशा की ओर लगाएं।

Image Source : India Tv

Next : Love Horoscope 03 February 2024: इन लोगों को मिलेगा प्रपोज करने का गोल्डन चांस, पढ़ें