भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को उनके भक्त प्यार से लड्डू गोपाल बुलाते हैं। लोग इन्हें प्रेम पूर्वक घर में स्थापित करते हैं।
Image Source : India Tv लड्डू गोपाल को घर में रखने के बारे में एक महत्वपूर्ण सवाल मन में आता है कि क्या हम अपने घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं? आइए जानते हैं
Image Source : India Tv घर में लड्डू गोपाल को बालक स्वरूप रखा जाता है और हर रोज उनकी सेवा की जाती है।
Image Source : INDIA TV घर के मंदिर में लड्डू गोपाल को रखना बहुत शुभ माना जाता है और सबसे ज्यादा जरूरी होता है इनकी सेवा करना।
Image Source : India Tv अगर आपके घर में एक लड्डू गोपाल हैं तो उनकी कृपा पर्याप्त है। फिर भी अगर एक और लड्डू गोपाल आप रखते हैं तो इसमें शास्त्रों के अनुसार कोई नियम की पाबंदी नहीं है।
Image Source : India Tv कहते हैं समरथ को नहीं दोष गोसाईं अर्थात जो सामर्थ्यवान है उन्हें दोष नहीं लगता और श्री कृष्ण पूर्ण सामर्थ्यवान सर्वगुण संपन्न हैं।
Image Source : India Tv अगर आप दो लड्डू गोपाल घर में रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं। लेकिन माना जाता है दोनों लड्डू गोपालों की सेवा अलग-अलग करनी चाहिए और इनकी पोशाक(वस्त्र) भी अलग-अलग होनी चाहिए।
Image Source : INDIA TV यह दोनों बालक स्वरूप में पूजें जातें हैं इसलिए दोनों की सेवा नियमित रूप से आप कर सकते हैं और दो लड्डू गोपाल अलग-अलग आकृति के रखने चाहिए।
Image Source : India Tv वैसे तो भगवान की एक ही प्रतिमा होनी चाहिए लेकिन फिर भी आप चाहें तो इनकी सेवा कई रूपों में कर सकते हैं।
Image Source : India Tv Next : Love Rashifal 19 December 2023: रूठे हुए प्रेमी को मानने के लिए आज का दिन है खास