घर में अगर पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो ऐसा क्या रखें जिससे आपके घर मां लक्ष्मी का आगमन हो और आपकी तिजोरी भरी रहे, आइए जानते हैं।
Image Source : File Image शास्त्रों में शंख का हमेशा से बहुत महत्व रहा है। किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत शंखनाद कर के ही की जाती है।
Image Source : India Tv कहते हैं शंख में देवतागण वास करते हैं। इसके मध्य में वरुण देव, पृष्ठ भाग में ब्रह्मा जी और अग्र भाग में गंगा और सरस्वती का निवास माना जाता है।
Image Source : India Tv घर में शंख रखने से वास्तु संबंधी समस्या से छुटकारा मिलता है, साथ ही धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है।
Image Source : File Image वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शंख रखने से किसी भी प्रकार का दोष नहीं रहता है।
Image Source : India Tv जिस शंख का मुख दाहिनी ओर होता है वह दक्षिणावृत्ति शंख कहलाता है।
Image Source : India Tv दक्षिणावृत्ति शंख को मां लक्ष्मी का कारक माना जाता है। मान्यता है कि इसे घर में रखने से धन-संपदा में बरकत होती है ।
Image Source : File Image यदि आप अपने घर में शंख रख रहे हैं, तो इसे लाल कपड़े से ढक कर रखें और इसमें गंगाजल की 2 से 3 बूंद अवश्य भर कर रखें।
Image Source : India Tv अतः इस प्रकार से घर में शंख को रखना बेहद शुभ माना जाता है और यह साक्षात मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कराने में सहायक होता है।
Image Source : India Tv Next : हनुमान जी प्रसन्न होने पर क्या संकेत देते हैं? जानिए