जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है, मरने के बाद आखिर कितने दिन तक आत्मा अपने घर में घूमती रहती है। आइए जानते हैं गरुड़ पुराण में क्या बताया गया है इस बारे में।
Image Source : India Tv गरुड़ पुराण में बताया गया है कि मृत्यु के बाद आत्मा को यमदूत नागपाश से बांध देते हैं।
Image Source : India Tv शरीर से आत्मा निकलने के बाद वह यमपुरी की ओर जाती है फिर यम दूत उस आत्मा को उसके घर छोड़ देते हैं।
Image Source : INDIA TV मरने के उपरांत आत्मा लगभग 13 दिनों तक अपने घर में रहती है।
Image Source : India Tv इसलिए अंतिम संस्कार की क्रिया में अग्नि देने वाले व्यक्ति के हाथ में लोटा और चाकू रखाया जाता है।
Image Source : India Tv गरुड़ पुराण में लिखा है कि शरीर से आत्मा जब निकलती है तो वह अपने शरीर को मृत पड़ा देख कुछ देर तक समझ नहीं पाती आखिर उसके साथ हुआ क्या है।
Image Source : India Tv मान्यता है कि आत्मा अपने मृत शरीर को देख कर उसमें बार-बार प्रवेश करने की कोशिश में निष्फल हो जाती है।
Image Source : India Tv शरीर त्याग ने के बाद जीवात्मा अपने परिजनों को रोता देख कुछ देर बाद वह समझ जाती है कि उसका जीवन काल पूरा हो गया है।
Image Source : Freepik गरुड़ पुराण के अनुसार चिता जलने के बाद 13 दिनों तक आत्मा अपने घर में ही रहती है और परिजनों से अपना दुःख-दर्द बताने की कोशिश करती है।
Image Source : India Tv चिता को अग्नि देने वाला उसके अगले दिन से ही मृत व्यक्ति के निमित्त श्मशान घाट में घंट(पानी से भरा मिट्टी का घड़ा) बांधता है। यह घंट उसी जगह बांधा जाता है जहां मृत्य व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है।
Image Source : India Tv उसके बाद 13वें दिन तेरहवीं में आत्मा को भोजन अर्पित किया जाता है। अन्न-जल पाने के बाद आत्मा को एक सूक्ष्म सा शरीर पिंड रूप में प्राप्त होता है।
Image Source : Freepik गुरुड़ पुराण में बताया गया है कि पिंड धारण करने के बाद जीवात्मा अपनी आगे की यात्रा करती है और तेरहवीं के दिन ग्रहण किए अन्न-जल से उसे ताकत मिलती है।
Image Source : File Image यदि आत्मा के कर्म अच्छे रहते हैं तो उसे शीघ्र मुक्ति मिल जाती है या स्वर्ग लोक जिसे बैकुंठ कहते है उसकी प्राप्ति होती है। अन्यथा यमलोक की यातनाएं सहन करनी पड़ती हैं।
Image Source : India Tv Next : Love Rashifal 24 December 2023: प्यार करने वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां पढ़ें