सृष्टि का ये नियम है कि इस जगत में आने वाले को एक न एक दिन जाना पड़ता है।
Image Source : File किसी के जाने के बाद हमारे पास बस उसकी यादें और उनका कुछ सामान रह जाता है।
Image Source : Social ऐसे में सवाल उठता है कि, मृत व्यक्ति के कपड़े हमें पहनने चाहिए या नहीं।
Image Source : Social गरुड़ पुराण की मानें तो मृत व्यक्ति के कपड़े पहनने से कई तरह की परेशानियां जीवन में आ सकती हैं।
Image Source : File अगर मृत व्यक्ति का कोई करीबी, गुजर चुके परिजन के कपड़े पहनता है तो आत्मा उस व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकती है।
Image Source : File ऐसी स्थिति में मृत आत्मा को मुक्ति नहीं मिल पाती और वो भटकती रहती है।
Image Source : File साथ ही अगर कोई करीबी मृत व्यक्ति के कपड़े पहनता है तो इसके कारण पितृ दोष भी पैदा हो सकता है।
Image Source : File इसलिए मृत परिजनों के कपड़े पहनने से हमको बचना चाहिए। आप मृत लोगों के कपड़ों को अगर दान में देते हैं या किसी अनजान व्यक्ति को देते हैं तो इससे शुभ परिणाम आपको प्राप्त हो सकते हैं।
Image Source : File Next : Love Horoscope 28 August 2024: आज इन राशियों को मिल सकता है कोई खास, जानें कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ