गणेश चतुर्थी का त्योहार 2024 में 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन गणेश पूजा में दुर्वा घास को चढ़ाना बेहद जरूरी होता है।
Image Source : Social माना जाता है कि एक बार गणेश जी ने देवताओं की रक्षा के लिए अनलासुर नाम के एक राक्षस को निगल लिया था।
Image Source : Social राक्षस को निगलने के बाद गणेश जी के उदर में बहुत जलन होने लग गई।
Image Source : Social इसके बाद ऋषियों ने गणेश जी को दुर्वा खाने की सलाह दी।
Image Source : Social दुर्वा घास खाने के बाद गणेश जी के उदर की जलन शांत हो गई।
Image Source : Social माना जाता है कि तब से ही गणेश जी की पूजा में दुर्वा चढ़ाने का विधान है।
Image Source : Social इसलिए आप भी अगर गणेश चतुर्थी के दिन गणपति पूजन करने वाले हैं तो आपको गणेश जी को दुर्वा अवश्य चढ़ाना चाहिए।
Image Source : Social गणेश जी को दुर्वा अर्पित करने से आपको जीवन में सुख-समृद्धि आती है, बाधाएं दूर होती हैं और आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है।
Image Source : Social Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल