गणेश जी की पूजा में दुर्वा चढ़ाना क्यों जरूरी? क्या होता है इससे लाभ, जानें

गणेश जी की पूजा में दुर्वा चढ़ाना क्यों जरूरी? क्या होता है इससे लाभ, जानें

Image Source : Social

गणेश चतुर्थी का त्योहार 2024 में 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन गणेश पूजा में दुर्वा घास को चढ़ाना बेहद जरूरी होता है।

Image Source : Social

माना जाता है कि एक बार गणेश जी ने देवताओं की रक्षा के लिए अनलासुर नाम के एक राक्षस को निगल लिया था।

Image Source : Social

राक्षस को निगलने के बाद गणेश जी के उदर में बहुत जलन होने लग गई।

Image Source : Social

इसके बाद ऋषियों ने गणेश जी को दुर्वा खाने की सलाह दी।

Image Source : Social

दुर्वा घास खाने के बाद गणेश जी के उदर की जलन शांत हो गई।

Image Source : Social

माना जाता है कि तब से ही गणेश जी की पूजा में दुर्वा चढ़ाने का विधान है।

Image Source : Social

इसलिए आप भी अगर गणेश चतुर्थी के दिन गणपति पूजन करने वाले हैं तो आपको गणेश जी को दुर्वा अवश्य चढ़ाना चाहिए।

Image Source : Social

गणेश जी को दुर्वा अर्पित करने से आपको जीवन में सुख-समृद्धि आती है, बाधाएं दूर होती हैं और आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है।

Image Source : Social

Next : गणपति पूजा में कौन सी चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए? जानें