शुक्रवार के दिन किए जाने वाला एक ऐसा उपाय है, जिसे करने से माता लक्ष्मी की असीम कृपा आप पर बरस सकती है।
Image Source : Socialइस उपाय को करने से पहले शुक्रवार के दिन आपको सबसे पहले माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करनी है।
Image Source : Socialपूजा के दौरान अपने हाथ से बनाई खीर आपको माता को अर्पित कर देनी है।
Image Source : Socialइसके बाद माता को लगाए गए खीर के इस भोग को कम से कम 3 घंटों तक माता के चरणों के पास रहने देना है।
Image Source : Socialइसके बाद इस खीर को 10 साल से कम की किसी कन्या को प्रसाद के रूप में खिला दें, और स्वयं भी इसे खाएं।
Image Source : Socialमाना जाता है कि, ये आसान सा उपाय माता लक्ष्मी को बेहद प्रसन्न करता है।
Image Source : Socialइस उपाय को करते समय ध्यान रखें कि, किसी कन्या से पहले खीर किसी को न खिलाएं।
Image Source : Socialअगर आप सात शुक्रवार तक यह उपाय करते हैं तो धन से जुड़ी सभी समस्याओं का अंत माता लक्ष्मी कर सकती हैं।
Image Source : SocialNext : सोने से पहले करें इन 3 मंत्रों का जप, नहीं आएंगे बुरे सपने, अच्छी आएगी नींद