शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना बेहद शुभ फलदायक माना जाता है।
Image Source : Socialसाथ ही इस दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं।
Image Source : Socialइन्हीं उपायों में से एक है शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को कौड़ी चढ़ाने का उपाय।
Image Source : Socialमाना जाता है कि शुक्रवार के दिन प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। प्रदोष काल सूर्यास्त के ठीक बाद का समय होता है।
Image Source : Socialइस दौरान अगर आप माता लक्ष्मी की पूजा में श्रद्धा पूर्वक कौड़ियां अर्पित करते हैं, तो आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
Image Source : Socialआपके आर्थिक पक्ष से जुड़ी परेशानियों का अंत शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को कौड़ियां चढ़ाने से होता है।
Image Source : Socialइसके साथ ही पारिवारिक खुशियां भी आपको मिलती हैं और करियर में भी आप ऊंचाइयों को छूते हैं।
Image Source : Socialयह आसान सा उपाय अगर आप हर शुक्रवार को करें तो कुछ ही समय में आप रंक से राजा बन सकते हैं।
Image Source : Socialमाता लक्ष्मी को कौड़ियां चढ़ाने से भगवान विष्णु की कृपा भी आपको प्राप्त होती है।
Image Source : SocialNext : शनि 40 दिनों तक होंगे अस्त, 9 अप्रैल तक सावधान रहें ये 4 राशियां