लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर और ऑफिस में रखने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। वास्तु के अनुसार, आप इसे घर के ड्राइंग रूम, लिविंग रूम और ऑफिस में रख सकते हैं
Image Source : FREEPIK कछुए को आयु को बढ़ाने वाला जीव माना गया है। पानी से भरे हुए कटोरे में धातु का कछुआ या फिर उसका चित्र घर या ऑफिस की दीवार पर लगाने से आयु और जीवन में प्रगति होती है
Image Source : FREEPIK वास्तु में विंड चाइम को वास्तु दोष दूर करने वाला माना गया है। इसे घर या ऑफिस में रखने से घन का आगमन होता है
Image Source : INSTAGRAM/ coastchimes ड्रैगन को सौभाग्य को बढ़ाने वाला कहा गया है। इसलिए ड्रैगन की मूर्ति या उसका कोई चित्र घर या ऑफिस में लगाना अच्छा माना जाता है
Image Source : FREEPIK तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। घर में इसे रखने से घर में धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती है। आप इसे अपने कार्यस्थल पर भी रख सकते हैं, ये आपको तरक्की दिलाएगा
Image Source : FREEPIK Next : Budh Gochar 2022 : बुध गोचर से खुल जाएगी इन राशियों की फूटी किस्मत, चारों तरफ से होगी पैसों की बरसात